

BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स की एक बार फिर से मौज करा दी है।
Image Source : FILEIPL के सीजन में सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने एक सस्ता प्लान पेश किया है।
Image Source : FILEBSNL के इस प्लान में यूजर्स को 60 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है।
Image Source : FILEयह रिचार्ज प्लान 251 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।
Image Source : FILEइस प्लान में यूजर्स को कुल 251GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILEयानी BSNL अपने इस प्लान में 1 रुपये के खर्च में 1GB डेटा ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILEBSNL का यह प्लान एक डेटा पैक है यानी यूजर्स को इसमें कॉलिंग और SMS का लाभ नहीं मिलेगा।
Image Source : FILEइस प्लान का फायदा पहले से रेगुलर प्लान एक्टिव होने के बाद लिया जा सकता है।
Image Source : FILEइसके अलावा BSNL के पास कई और सस्ते प्लान हैं, जिनमें लंबी वैलिडिटी, कॉलिंग, डेटा आदि का लाभ मिलता है।
Image Source : FILENext : Jio का 84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, 168GB डेटा समेत मिलेगा बहुत कुछ