5G स्मार्टफोन में स्लो चल रहा है इंटरनेट, इन सेटिंग्स में हो सकती है गड़बड़

5G स्मार्टफोन में स्लो चल रहा है इंटरनेट, इन सेटिंग्स में हो सकती है गड़बड़

Image Source : फाइल फोटो

अगर आपने भी हाई स्पीड डेटा के लिए 5G स्मार्टफोन लिया है और फिर भी डेटा स्लो चल रहा है तो अब यह समस्या सॉल्व होने वाली है।

Image Source : फाइल फोटो

अगर आपके 5G स्मार्टफोन में इंटरनेट स्लो चल रहा है तो सेटिंग में जाकर सबसे पहले preferred type of network को 5G पर सेट कर दें।

Image Source : फाइल फोटो

आप नेटवर्क सेटिंग में जाकर Access Point Network यानी APN की सेटिंग में जाकर इसे एक बार डिफाल्ट में सेट करें।

Image Source : फाइल फोटो

कई बार ऐप्स के आटो अपडेट पर लगे होने की वजह से भी डेटा की स्पीड कम हो जाती है तो प्ले स्टोर पर जाकर इसे ऑफ कर दें।

Image Source : फाइल फोटो

सिर्फ 5G स्मार्टफोन होने से डेटा स्पीड अच्छी नहीं मिलती। अगर आपने 5G डेटा प्लान नहीं लिया है तो आपको कम इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

Image Source : फाइल फोटो

अगर आप कुछ जरूरी काम कर रहे हैं और डेटा स्पीड अच्छी चाहिए तो आप ऐसे समय में सोशल मीडिया ऐप्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, आदि को बंद कर दें।

Image Source : फाइल फोटो

अगर ये सब करने के बाद भी अच्छी इंटरनेट स्पीड नहीं मिल रही है तो आप अपने फोन की सेटिंग को एक बार रीसेट कर दें।

Image Source : फाइल फोटो

Next : सिर्फ एक रिचार्ज और 4 लोगों की मौज, ये कंपनी दे रही है सस्ते प्लान में बंपर ऑफर