Honeycomb Pad या फिर घास? जानें कौन सा कूलर है बेस्ट

Honeycomb Pad या फिर घास? जानें कौन सा कूलर है बेस्ट

Image Source : फाइल फोटो

अगर आप भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए नया कूलर लेने जा रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Image Source : फाइल फोटो

बाजार में दो तरह के कूलर मिलते हैं जिसमें एक हनीकॉम्ब पैड वाला होता है जबकि एक नॉर्मल घास वाला।

Image Source : फाइल फोटो

क्या आपको इस बात की जानकारी है कि कौन सा कूलर अधिक ठंडक देता है। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

बता दें कि इसकी खास तरह की बनावट की वजह से इसका नाम हनीकॉम्ब पैड रखा गया है। इसमें मधुमक्खी के छत्ते की तरह के पैड होते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

हनीकॉम्ब पैड नॉर्मल घास की तुलना में अधिक टिकाउ होती है। आप एक हनीकॉम्ब पैड को कई सालों तक चला सकते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

सेलुलोस मटेरियल वाला हनीकॉम्ब पैड नॉर्मल घास की तुलना में पानी को अधिक सोखता है जिससे इससे गुजरने वाली गर्म हवा जल्दी से ठंडी हो जाती है।

Image Source : फाइल फोटो

हनीकॉम्ब पैड में पानी का टिकाउ अधिक होता है जिससे इसमें नॉर्मल घास की तुलना में कूलिंग अधिक मिलती है।

Image Source : फाइल फोटो

आपको बता दें कि एक नॉर्मल घास वाला पैड करीब 100 रुपये में आ जाता है जबकि वहीं हनीकॉम्ब का एक पैड 700 से लेकर 1400 रुपये में आता है। इस वजह से हनीकॉम्ब वाले कूलर महंगे आते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

Next : BSNL सिर्फ 48 रुपये के प्लान में दे रहा है 30 दिन की लंबी वैलिडिटी