1.5 टन के AC को पूरी रात चलाने पर कितना बिल आएगा, जानें पूरी डिटेल

1.5 टन के AC को पूरी रात चलाने पर कितना बिल आएगा, जानें पूरी डिटेल

Image Source : फाइल फोटो

गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। गर्मी आते ही अब एयर कंडीशनर की भी जरूरत महसूस होने लगी है।

Image Source : फाइल फोटो

AC हमें ठंडी हवा तो देती है लेकिन इसके साथ ही बिजली का बिल बढ़ने की टेंशन होती है।

Image Source : फाइल फोटो

अधिकांश घरों में 1.5 टन का एसी इस्तेमाल किया जाता है। क्या आप जानते हैं कि अगर 1.5 टन के एसी को पूरी रात चलाएं तो कितना बिल आएगा?

Image Source : फाइल फोटो

हम आपको बताते हैं कि अगर रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लगातार 1.5 टन का एसी चलाया जाए तो कितना बिल आएगा।

Image Source : फाइल फोटो

आपको बता दें कि कोई भी एयर कंडीशनर को चलाने में कितना बिल बढ़ेगा यह उसके पॉवर कंजम्पशन पर डिपेंड करता है।

Image Source : फाइल फोटो

1.5 टन का स्प्लिट एसी करीब 840 वॉट बिजली की खपत हर घंटे करता है। अगर आप इसे 8 घंटे चलाते हैं तो करीब एक दिन में 6.5 यूनिट बिजली खर्च होगी।

Image Source : फाइल फोटो

अगर आपके यहां बिजली की दर 8 रुपये प्रति यूनिट है तो इस हिसाब से डेढ़ टन का एसी 8 घंटे तक लगातार चलाने पर 52 रुपये की बिजली खर्च होगी।

Image Source : फाइल फोटो

अगर आप महीने के 30 दिन डेली 1.5 टन का एसी 8 घंटे चलाते हैं तो आपके यहां 1560 रुपये बिजली का बिल एक्स्ट्रा आएगा।

Image Source : फाइल फोटो

Next : 12 OTT के साथ 6GB एक्स्ट्रा डेटा वाला जियो का ताबड़तोड़ प्लान