स्मार्टफोन के कैमरे को साफ करने का ये है सबसे परफेक्ट तरीका

स्मार्टफोन के कैमरे को साफ करने का ये है सबसे परफेक्ट तरीका

Image Source : File

कैमरे को साफ करने से पहले स्मार्टफोन को स्विच ऑफ करें।

Image Source : File

स्मार्टफोन के कैमरे को कभी भी कवर के साथ साफ न करें। बैक कवर हटा दें।

Image Source : File

कभी भी लेंस को साफ करने के लिए पेपर जैसी चीज का इस्तेमाल न करें। सफाई के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें।

Image Source : File

स्मार्टफोन के लेंस को सेफ रखने के लिए लेंस क्लीनर का प्रयोग करें।

Image Source : File

अगर आप को लेंस पर धूल के कण दिखाई देते हैं तो आप उसे सीधे कपड़े से न साफ करें। इससे लेंस पर स्क्रैच आ सकते हैं। सफाई के लिए नरम बालों वाले ब्रश का उपयोग करें।

Image Source : File

स्मार्टफोन के लेंस को साफ करते समय कभी भी उस पर डायरेक्ट लिक्विड न डालें। इसे किसी कॉटन के कपड़ें से इस्तेमाल करें।

Image Source : File

Next : 365 दिन तक आपके पैसे की सेविंग करेगा जियो का ये प्लान, सस्ते रिचार्ज में हैं गजब के ऑफर्स