खो गया है आपका आधार कार्ड, तो एक SMS से ऐसे तुरंत करें ब्लॉक, जानें पूरा प्रॉसेस

खो गया है आपका आधार कार्ड, तो एक SMS से ऐसे तुरंत करें ब्लॉक, जानें पूरा प्रॉसेस

Image Source : फाइल फोटो

प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए UIDAI आधार नंबर को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा देता है

Image Source : फाइल फोटो

एक बार नंबर लॉक होने के बाद इसका इस्तेमाल वेरिफिकेशन के लिए नहीं किया जा सकता

Image Source : फाइल फोटो

आधार को लॉक करन के लिए आपको मैसेज बॉक्स में GETOTPLAST 4 आधार नंबर लिखना होगा

Image Source : फाइल फोटो

अब इस मैसेज को आप 1947 पर सेंड कर दीजिए अब आपको एक मैसेज आएगा।

Image Source : फाइल फोटो

लॉक करने के लिए LOCKUIDLast 4 या 8 अंकों का आधार नंबर और 6 डिजिट OTP को फिर से इसी नंबर पर सेंड करना होगा।

Image Source : फाइल फोटो

अब आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा। कुछ देर बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा।

Image Source : फाइल फोटो

Next : एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चलेगा फोन, अगर कर ली ये सेटिंग्स