इन तरीकों से तुरंत ठीक हो जाएगी लैपटॉप की ओवर हीटिंग, स्पीड भी होगी बूस्ट

इन तरीकों से तुरंत ठीक हो जाएगी लैपटॉप की ओवर हीटिंग, स्पीड भी होगी बूस्ट

Image Source : फाइल फोटो

लैपटॉप में ओवर हीटिंग होना एक कॉमन समस्या है। यह नए और पुराने दोनों तरह के लैपटॉप पर हो सकती है।

Image Source : फाइल फोटो

कई बार लैपटॉप के ओवर हीटिंग की वजह से सिस्टम की स्पीड डाउन हो जाती है और वह ठीक से फंक्शन करना बंद कर देता है।

Image Source : फाइल फोटो

अगर आप भी अपने लैपटॉप में यह समस्या फेस कर रहे हैं तो आपके कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिससे ओवर हीटिंग खत्म हो सकती है।

Image Source : फाइल फोटो

जब भी लैपटॉप में कोई हैवी टास्क वाला काम करें तो कोशिश करें कि वह जगह ठंडी हो।

Image Source : फाइल फोटो

लैपटॉप को सीधे धूप या फिर ऐसी जगह पर रखकर काम न करें जहां हीट जनरेट करने वाले इलेक्ट्ऱॉनिक डिवाइस ज्यादा हों

Image Source : फाइल फोटो

लैपटॉप को कभी भी कंबल या फिर गद्दे पर डायरेक्ट रखकर काम न करें। इससे एयरविंड्स बंद हो जाते हैं और लैपटॉप गर्म होने लगता है।

Image Source : फाइल फोटो

समय समय पर लैपटॉ के वेंटिलेशन ग्रिल को साफ करते रहें। धूल आदि जमा होने से भी लैपटॉप हीट करने लगता है।

Image Source : फाइल फोटो

अगर आप लैपटॉप की ओवर हीटिंग को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं तो एक कूलिंग पैड जरूर खरीद लें। कूलिंग पैड में फैन लगा होता है जो लगातार लैपटॉप को ठंडा रखता है।

Image Source : फाइल फोटो

Next : फोन को चार्जिंग पर कब लगाना चाहिए? ज्यादतर लोग करते हैं बड़ी गलती