चोरी हो गया है फोन तो न हों परेशान, ये नंबर झटपट बता देगा लोकेशन

चोरी हो गया है फोन तो न हों परेशान, ये नंबर झटपट बता देगा लोकेशन

Image Source : फाइल फोटो

आप खोए हुए फोन की लोकेशन को IMEI नंबर के जरिए पता कर सकते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

IMEI की फुल फॉर्म इंटरनेशनल मोबाइल इक्यूप्मेंट आइडेंटिटी होता है।

Image Source : फाइल फोटो

IMEI नंबर डिवाइस और स्मार्टफोन के बॉक्स दोनों पर लिखा होता है।

Image Source : फाइल फोटो

अगर आपके पास डिवाइस और दोनों नहीं है तो आप *#06# डायल करके IMEI नंबर पता कर सकते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

IMEI नंबर से सेलुलर नेटवर्क को हटाया जाता है और इससे उस फोन पर कोई सिम नहीं पड़ पाएगी।

Image Source : फाइल फोटो

कोई भी नया स्मार्टफोन खरीदने के बास सबसे पहले उसका IMEI नंबर कहीं सुरक्षित लिख लें।

Image Source : फाइल फोटो

Next : इन 5 सरकारी ऐप्स पर है सिर्फ एंड्रॉयड वालों का कब्जा