AMOLED डिस्प्ले और स्टाइलिश डिजाइन वाला सस्ता स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 20 दिन चलेगी बैटरी

AMOLED डिस्प्ले और स्टाइलिश डिजाइन वाला सस्ता स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 20 दिन चलेगी बैटरी

Image Source : FILE

Lava ने भारत में Prowatch सीरीज में दो स्मार्टवॉच लॉन्च किए हैं। लावा के ये स्मार्टवॉच AMOLED डिस्प्ले समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं।

Image Source : FILE

Lava Prowatch VN में 1.96 इच का TFT डिस्प्ले मिलता है। वहीं, Prowatch ZN को 1.43 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ उतारा गया है।

Image Source : FILE

ये दोनों स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉइस असिस्टेंट, 150 से ज्यादा वॉच फेस, 115 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।

Image Source : FILE

Prowatch VN में IP67 रेटिंग मिलती है और यह 230mAh की बैटरी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसे 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image Source : FILE

Prowatch ZN में IP68 रेटिंग मिलती है और यह वॉच 350mAh की बैटरी को सपोर्ट करती है। इसे सिंगल चार्ज में 8 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image Source : FILE

लावा के इन दोनों स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और स्ट्रेस ट्रैकर जैसे हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं।

Image Source : FILE

Prowatch VN की बैटरी 15 दिनों तक, जबकि Prowatch ZN की बैटरी 20 दिनों तक स्टैंडबाई मोड में चलेगी।

Image Source : FILE

ये दोनों स्मार्टवॉच मेटल-जिंक अलॉय बॉडी और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आते हैं। Prowatch VN की कीमत 1,999 रुपये है।

Image Source : FILE

Prowatch ZN के सिलिकॉन स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत 2,599 रुपये और मेटल स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत 2,999 रुपये है।

Image Source : FILE

Next : कितने साल तक चलेगा आपका iPhone, जानें क्या है इसकी Expiry Date