फोन में लाल, हरा और नारंगी डॉट दिखने की क्या है वजह?

फोन में लाल, हरा और नारंगी डॉट दिखने की क्या है वजह?

Image Source : FILE

कई बार आपने भी अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर लाल, हरा या नारंगी कलर का डॉट नोटिस किया होगा।

Image Source : FILE

ये रंगीन डॉट्स आम तौर पर फोन में मौजूद किसी ऐप द्वारा माइक्रोफोन या कैमरा का एक्सेस लेने पर दिखता है।

Image Source : FILE

कुछ ऐप्स चोरी-छिपे आपके फोन के माइक्रोफोन या कैमरा का इस्तेमाल करते हैं और आपकी प्राइवेसी को खतरे में डाल देते हैं।

Image Source : FILE

ये रंगीन डॉट्स आपको आगाह करते हैं कि कोई ऐप आपकी अनुमति के बिना माइक्रोफोन या फिर कैमरा का एक्सेस ले रहा है।

Image Source : FILE

आप फोन की सेटिंग्स में जाकर माइक्रोफोन और कैमरा का ऐक्सेस बंद कर सकते हैं, ताकि आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रह सके।

Image Source : FILE

अगर आपको फोन में रेड या ऑरेंज डॉट दिखाई दे, तो इसका मतलब है कि कोई ऐप आपके फोन का माइक्रोफोन एक्सेस कर रहा है।

Image Source : FILE

वहीं, अगर फोन में ग्रीन कलर का डॉट दिखे, तो इसका मतलब है कि कोई ऐप कैमरा एक्सेस कर रहा है।

Image Source : FILE

वहीं, अगर आपको फोन की स्क्रीन पर ग्रीन और ऑरेंज दोनों डॉट्स दिखाई दे तो इसका मतलब है कि कोई ऐप कैमरा और माइक्रोफोन दोनों एक्सेस कर रहा है।

Image Source : FILE

जीपीएस के जरिए लोकेशन का एक्सेस किए जाने पर भी आपको फोन में इस तरह के रंगीन डॉट्स दिख सकते हैं।

Image Source : FILE

Next : 11 जनवरी को बंद हो जाएगा Jio का यह सस्ता प्लान, मिल रही 200 दिन की लंबी वैलिडिटी