POCO के इन स्मार्टफोन में मिलेगा HyperOS, कंपनी ने जारी की लिस्ट

POCO के इन स्मार्टफोन में मिलेगा HyperOS, कंपनी ने जारी की लिस्ट

Image Source : FILE

POCO ने अपने बजट और मिड रेंज के डिवाइसेज के लिए Android 14 बेस्ड HyperOS रोल आउट का रोड मैप जारी किया है।

Image Source : FILE

पोको पिछले महीने यानी मार्च में ही अपने कुछ स्मार्टफोन में यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम रोल आउट कर चुका है। जल्द ही, पोको के कई और डिवाइस में यह OS मिलने लगेगा।

Image Source : FILE

POCO F4 में यह नया HyperOS जल्द मिलने लगेगा। इस स्मार्टफोन को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था।

Image Source : FILE

POCO M4 Pro को कंपनी ने 28 फरवरी 2022 को लॉन्च किया था। इस फोन में भी साल की दूसरी तिमाही में HyperOS मिलने लगेगा।

Image Source : FILE

पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए पोको के बजट स्मार्टफोन POCO C65 में भी जल्द Android 14 बेस्ड HyperOS मिलने लगेगा।

Image Source : FILE

पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए POCO M6 5G में भी जल्द HyperOS मिलने लगेगा। फोन में 8GB RAM, 5000mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Image Source : FILE

पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए POCO X6 Neo में भी जल्द HyperOS मिलने लगेगा। यह स्मार्टफोन 108MP कैमरा के साथ आता है।

Image Source : FILE

POCO ने सबसे पहले M6 Pro 5G के लिए Android 14 बेस्ड HyperOS रोल आउट किया था। यह फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था।

Image Source : FILE

इसके बाद पोको के बजट फोन POCO M4 5G में भी यूजर्स को HyperOS मिलने लगा है। इसके लिए पिछले महीने इस नए OS को रोल आउट किया गया था।

Image Source : FILE

POCO X6 5G के लिए हाल ही में Android 14 बेस्ड HyperOS जारी हुआ है। यूजर्स इसे फोन की सेटिंग में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Image Source : FILE

Next : AnTuTu पर इन 10 स्मार्टफोन ने मचाई धूम, OnePlus का यह फोन बना 'फ्लैगशिप किलर'