दुनियाभर में करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स हैं, लेकिन शायद ही किसी ने यह सोचा होगा कि उनके फोन का कैमरा राइट साइड में क्यों नहीं दिया गया है?
Image Source : FILE दुनियाभर में करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स हैं, लेकिन शायद ही किसी ने यह सोचा होगा कि उनके फोन का कैमरा राइट साइड में क्यों नहीं दिया गया है?
Image Source : FILE ज्यादातर स्मार्टफोन में कैमरा या तो लेफ्ट साइड में होता है या फिर सेंटर में लगा होता है, लेकिन किसी स्मार्टफोन के राइड साइड में कैमरा नहीं मिलता है।
Image Source : FILE पहले आने वाले फीचर फोन में भी कैमरा या तो लेफ्ट साइड में या फिर सेंटर में दिए जाते थे।
Image Source : FILE ऐसा कहा जाता है कि स्मार्टफोन की बाईं ओर कैमरे देने का चलन सबसे पहले Apple ने शुरू की थी।
Image Source : FILE एप्पल ने लेफ्ट अलाइंड कैमरा मॉड्यूल की शुरूआत की थी। इसके बाद अन्य स्मार्टफोन ब्रांड्स ने अपने स्मार्टफोन के लेफ्ट में कैमरा देना शुरू कर दिया।
Image Source : FILE हालांकि, स्मार्टफोन के लेफ्ट में कैमरा दिए जाने की असली वजह कुछ और ही है, जो हममें से कई लोगों को पता भी होगा।
Image Source : FILE दुनिया में ज्यादातर लोग मोबाइल को अपने लेफ्ट हैंड से इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से फोन का कैमरा लेफ्ट साइट में लगाया जाता है।
Image Source : FILE लेफ्ट साइड में लगे कैमरे से फोटो खींचने या वीडियो शूट करने में आसानी होती है।
Image Source : FILE जब मोबाइल को घुमाकर प्रोट्रेट मोड में फोटो खींचना होता है तो कैमरा ऊपर की तरफ रहता है।
Image Source : FILE Next : IPL देखने के लिए BSNL का तगड़ा प्लान, बिना किसी डेली लिमिट के मिलेगा 70GB डेटा