iPhone में 'i' का क्या मतलब है? इसे इस्तेमाल करने वाले 99% लोग नहीं जानते

iPhone में 'i' का क्या मतलब है? इसे इस्तेमाल करने वाले 99% लोग नहीं जानते

Image Source : फाइल फोटो

आईफोन प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में आते हैं। कई लोगों के लिए आज यह स्टेटस सिंबल बन चुका है।

Image Source : फाइल फोटो

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की तुलना में आईफोन्स में कहीं अधिक सेफ्टी और प्राइवेसी वाले फीचर्स मिलते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

दुनियाभर में आईफोन्स के करोड़ों यूजर्स हैं। लेकिन क्या आप iPhone में i का मतलब जानते हैं।

Image Source : फाइल फोटो

iPhone, iPad, iMac में 'आई' लिखा होता है। इन्हें यूज करने वाले करीब 99% लोग भी i का मतलब नहीं जानते।

Image Source : फाइल फोटो

आपको बता दें कि 1998 में जब कंपनी ने iMac का ऐलान किया था तब को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने 'i' का मतलब बताया था।

Image Source : फाइल फोटो

कंपनी के प्रोडक्ट के नाम में शामिल आई का मतलब बताते हुए स्टीव जॉब्स ने बताया कि i का मतलब Internet है।

Image Source : फाइल फोटो

इतना ही नहीं स्टीव जॉब्स ने यह भी कहा कि 'i' इंडिविजुअल, इंस्ट्रक्ट, इन्फॉर्म और इंस्पायर को भी दर्शाता है।

Image Source : फाइल फोटो

आपको बता दें कि बिजनेस ऑफ ऐप्स के मुताबिक, साल 2008 में जब एप्पल ने आईफोन की बिक्री शुरू की थी

Image Source : फाइल फोटो

2008 में दुनियाभर में iPhone 3G के कुल 11.6 बिलियन यूनिट्स बिके थे। साल 2024 में कंपनी ने कुल 23,3 बिलियन आईफोन्स बेचे हैं।

Image Source : फाइल फोटो

Next : Airtel का 99 रुपये वाला सस्ता प्लान, Unlimited data वाला धांसू रिचार्ज प्लान