

स्मार्टफोन की बैटरी कितना चार्ज करना चाहिए इसे लेकर यूजर्स के बीच काफी कंफ्यूजन रहता है।
Image Source : FILEकई यूजर्स घर से निकलने से पहले फोन की बैटरी फुल यानी 100% चार्ज करके निकलते हैं।
Image Source : FILEलेकिन ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि फोन की बैटरी 100% चार्ज करने से बैटरी की लाइफ जल्दी खत्म हो जाती है।
Image Source : FILEयही नहीं, कई यूजर्स फोन में 1% बैटरी रहने तक उसे चार्ज में नहीं लगाते हैं। अगर, आप भी अपने फोन की बैटरी लंबी चलाना चाहते हैं तो आज ही ये प्रैक्टिस बंद कर दें।
Image Source : FILEस्मार्टफोन या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को चार्ज करने के लिए 80-20 का नियम अपनाएं।
Image Source : FILEऐसा करने से आपको स्मार्टफोन की बैटरी लंबे समय तक रिप्लेस नहीं करना होगा।
Image Source : FILEइस नियम के मुताबिक, फोन की बैटरी 80% तक ही चार्ज करें। इसके बाद फोन को चार्जिंग से हटा लें।
Image Source : FILEइसके अलावा फोन के बैटरी की चार्जिंग 20% रहे तो उसे तुरंत चार्ज में लगाना चाहिए।
Image Source : FILEऐसा करने से फोन की बैटरी पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा और वह सालों-साल चलेगी।
Image Source : FILENext : सेल खत्म होने के बाद भी सस्ता मिल रहा iPhone 14, 10000 रुपये से कम में खरीदने का मौका