Mobile नंबर पर डबल रिचार्ज हो जाए तो क्या करें? जानें रिफंड का नियम

Mobile नंबर पर डबल रिचार्ज हो जाए तो क्या करें? जानें रिफंड का नियम

Image Source : File

अगर एक ही नंबर पर दो बार रिचार्ज हो जाता है तो उसके लिए परेशान नहीं होना है।

Image Source : File

आमतौर पर दो बार रिचार्ज हो जाने की स्थिति में कंपनियां एक के बाद दूसरा रिचार्ज खुद से एक्टिवेट कर देती हैं।

Image Source : File

यानी अगर आपका एक रिचार्ज 28 दिन का है तो उसके खत्म होने के बाद दूसरा रिचार्ज स्वत: एक्टिवेट हो जाता है।

Image Source : File

इसके लिए कस्टमर केयर से संपर्क करना होता है, और रिफंड के लिए बात करनी पड़ती है।

Image Source : File

कई बार कस्टमर केयर के तरफ से रिचार्ज की रकम को वापस कर दिया जाता है।

Image Source : File

कुछ स्थिति में टेलिकॉम कंपनियां आपके रिचार्ज को एक खत्म होने के बाद दूसरे को ऑटो मोड में एक्टिवेट कर देती है।

Image Source : File

Next : जियो यूजर हैं तो करा लें ये रिचार्ज, सालभर की टेंशन हो जाएगी खत्म