

लंबे समय से जिस फीचर का इंतजार हो रहा था वो आने वाला है और जल्द ही WhatsApp Web से भी ग्रुप वॉइस और वीडियो कॉलिंग मुमकिन हो सकती है
Image Source : Unsplashजो यूजर्स फोन की बजाए अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से WhatsApp Web के जरिए कॉल करना चाहते हैं उनके लिए ये फीचर बड़ा काम का साबित हो सकता है
Image Source : Freepikरिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp Web पर सीधा वेब ब्राउजर के जरिए ग्रुप वॉइस और वीडियो कॉलिंग को संभव बनाने के लिए सपोर्ट लाने पर काम चल रहा है
Image Source : Freepikजो लोग लैपटॉप, पीसी, डेस्कटॉप पर काम करते समय मीटिंग आदि के लिए WhatsApp Web पर सीधा वेब ब्राउजर से कॉल करना चाहते हैं उनके लिए ये बढ़िया होगा
Image Source : Unsplashफिलहाल यूजर्स कॉलिंग के लिए मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप ऐप पर निर्भर हैं और इसके जरिए WhatsApp Web पर कॉलिंग नहीं हो पाती है
Image Source : Unsplashआगे चलकर माना जा सकता है कि WhatsApp Web की इस फैसिलिटी से गूगल मीट या Zoom को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़े
Image Source : Unsplashरिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स कॉल लिंक जेनरेट कर सकेंगे जिसे शेयर करके किसी को भी कॉल में शामिल कर सकते हैं
Image Source : Unsplashफिलहाल WhatsApp Web से सिर्फ टैक्स्ट चैट, स्टेटस, नोटिफिकेशन, अबाउट आदि अपडेट करने का ऑप्शन मिल रहा है
Image Source : Unsplashइस नए फीचर के आने के बाद आपको कॉल करने के लिए अलग से डेस्कटॉप ऐप डाउनलोड करना जरूरी नहीं रहेगा
Image Source : UnsplashNext : रिचार्ज एक और फायदा 3 को, इस फैमिली प्लान में धाकड़ बेनेफिट