भारत में किस कंपनी ने सबसे पहले शुरू की थी मोबाइल सेवा?

भारत में किस कंपनी ने सबसे पहले शुरू की थी मोबाइल सेवा?

Image Source : BSNL

भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्यां 120 करोड़ के करीब है।

Image Source : Unsplash

जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल इस समय भारत में मोबाइल सर्विस मुहैया करा रही है।

Image Source : freepik

BSNL के अलावा सभी कंपनियां 5G, 4G, 3G, 2G सर्विस मुहैया करा रही हैं।

Image Source : freepik

क्या आपको पता है कि भारत में मोबाइल सर्विस शुरू करने वाली पहली कंपनी कौन सी थी?

Image Source : freepik

यह कंपनी जियो, एयरटेल, बीएसएनएल या वोडाफोन-आइडिया में से कोई नहीं है।

Image Source : freepik

मोदी टेल्स्ट्रा नाम की कंपनी ने भारत में पहली बार मोबाइल सर्विस शुरू की थी।

Image Source : freepik

31 जुलाई 1995 को पहली मोबाइल कॉल कोलकाता से दिल्ली के बीच की गई थी।

Image Source : Freepik

इसके बाद Airtel और BSNL ने अपनी मोबाइल सर्विस शुरू की थी।

Image Source : Freepik

इसके बाद Hutch, telenor, tata indicom, aircel, reliance india mobile जैसी कंपनियों ने मोबाइल सर्विस लॉन्च की थी।

Image Source : freepik

ये कंपनियां बाद में अन्य कंपनियों के साथ मर्ज हो गई या बंद हो गई।

Image Source : unsplash

Next : BSNL ने स्टूडेंट्स के लिए उतारा सस्ता प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 100GB डेटा