अय्याश राजा जिसके महल में केवल बिना कपड़ों के ही मिलती थी एंट्री

अय्याश राजा जिसके महल में केवल बिना कपड़ों के ही मिलती थी एंट्री

Image Source : Wikipedia

इतिहास के पन्नों में कई राजा-महाराजाओं के पराक्रम के किस्से दर्ज हैं।

Image Source : Lexica Art

लेकिन कुछ ऐसे भी पाजा महराजा थे जिनके रंगीन मिजाज़ी के किस्से भी बहुत है।

Image Source : Social Media

हमाम में दासियों के साथ रासलीला हो या किसी दूसरे राजा की रानी पर नज़र, इनकी अय्याशी के चर्चे खूब रहे हैं।

Image Source : Social Media

आज हम आपको एक ऐसे ही अय्याश राजा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके महल में लोगों को बिना कपड़ों के ही एंट्री मिलती थी।

Image Source : Social Media

हम बात कर रहे हैं पटियाला रियासत के महाराजा भूपिंदर सिंह की। इनके कारनामों के बारे में जानकर आपका दिमाग चकरा जाएगा।

Image Source : Wikipedia

जनाब के कारनामों के बारे में उनके ही दीवान जरमनी दास ने अपनी किताब ‘महाराजा’ में इसका जिक्र किया है।

Image Source : Social Media

किताब के मुताबिक, महाराजा भूपिंदर सिंह ने पटियाला में ‘लीला-भवन’ बनवाया था। जहां वह रंगरेलियां मनाया करता था।

Image Source : Social Media

इस महल में लोगों को बिना कपड़ों ही जाने की इजाजत थी। लीला महल पटियाला में भूपेंद्रनगर जाने वाली सड़क पर बाहरदरी बाग के पास है।

Image Source : Social Media

किताब में लिखा है कि महल का एक खास कमरा महाराजा के लिए बना था। जिसकी दीवारों पर चारों तरफ अश्लील चीत्र बने थे।

Image Source : Social Media

इन चित्रों में महिला-पुरुष कामवासना में लिप्त दिखाई देते थे। कमरे में महाराजा के भोग-विलास का पूरा इंतज़ाम था।

Image Source : Social Media

महल के बाहर एक स्विमिंग पूल भी था। जिसमें शानदार पार्टियां होती थीं। पूल में लोग खुलेआम अय्याशी करते थे।

Image Source : Social Media

महाराजा ऐसी पार्टियों में अपनी प्रेमिकाओं के साथ खुलेआम इश्क फ़रमाते थे। शराबियों के बीच मशहूर पटियाला पैग भी महाराजा भूपिंदर सिंह की ही देन है।

Image Source : Social Media

Next : क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे पुराने Profession का नाम?