बिल्डिंग के अंदर बसा पूरा शहर

बिल्डिंग के अंदर बसा पूरा शहर

Image Source : Social Media

दुनिया में आपने एक से एक शहरों के बारे में सुना होगा। जो अपनी खासियतों के लिए प्रसिद्ध हैं।

Image Source : Social Media

कोई सबसे छोटा शहर होगा तो कोई सबसे बड़ा शहर होगा।

Image Source : Social Media

लेकिन क्या आपने एक ही बिल्डिंग में बसा हुआ पूरा एक शहर देखा है?

Image Source : Social Media

शायद ही देखा या सुना होगा, चलिए हम आपको बताते हैं इस शहर के बारे में

Image Source : Social Media

इस शहर का नाम व्हिटियर टाउन है और ये अमेरिका के अलास्का में स्थित है।

Image Source : Social Media

दरअसल, यहां एक बिल्डिंग है जहां पर पूरे शहर के लोग रहते हैं इसलिए इस बिल्डिंग को ही व्हिटियर टाउन कहा जाता है।

Image Source : Social Media

इस बिल्डिंग को बेगिच टावर भी कहते हैं और यह बिल्डिंग 14 मंजिला है।

Image Source : Social Media

इस इमारत में एक शहर को जो सुविधाएं दी जाती हैं वह सब मौजूद हैं।

Image Source : Social Media

पुलिस स्टेशन, स्कूल, चर्च और अस्पताल जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं यहां।

Image Source : Social Media

इस बिल्डिंग में कुल 200 परिवार रहता है यानी कि पूरा शहर ही इस इमारत में रहता है।

Image Source : Social Media

शीत युद्ध के दौरान यह इमारत सेना का बैरक हुआ करता था, बाद में लोगों ने इसे अपना घर बना लिया।

Image Source : Social Media

तब से लेकर आजतक में कई सुविधाएं इस बिल्डिंग में जुड़ गई है और अब यह एक शहर ही बन गया है।

Image Source : Social Media

Next : इस गांव में कभी नहीं होती बारिश