अजीबोगरीब शब्द में 'गरीब' का क्या मतलब है?

अजीबोगरीब शब्द में 'गरीब' का क्या मतलब है?

Image Source : Social Media

जब भी हम कुछ अलग या अनोखी चीज देखते हैं तो उसके लिए हम अजीबोगरीब शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

Image Source : Social Media

अजीबोगरीब शब्द में अजीब तो ठीक है ये सभी लोग समझ रहे हैं लेकिन इस शब्द में गरीब क्यों शामिल है।

Image Source : Social Media

क्या आप जानते हैं कि इस शब्द में गरीब का मतलब क्या है? नहीं तो आज हम आपको इस बारे में बताते हैं।

Image Source : Social Media

अजीबोगरीब दो शब्दों से मिलकर बना है। जिसे हम शब्द युग्म कहते हैं। पहला शब्द अजीब और दूसरा गरीब।

Image Source : Social Media

‘अजीब’ मूल रूप से अरबी शब्द है। जिसका अर्थ विचित्र, अद्भुत, अनोखा दिलचस्प, अप्रत्याशित या असाधारण होता है।

Image Source : Social Media

अजीबोगरीब में ‘गरीब’ का अर्थ है-अजनबी। यानी जिसे पहले न देखा गया हो, परदेसी इत्यादी। ईरान में 'गरीब' का अर्थ अजनबी होता है।

Image Source : Social Media

ऐसे में अजीब और गरीब का एक सा ही अर्थ है, जिसका मतलब जिसे हमने पहले कभी न देखा हो।

Image Source : Social Media

अजीबोगरीब में गरीब शब्‍द का अर्थ अजनबी या परदेसी है, जिसके बारे में किसी को कुछ भी पता न हो।

Image Source : Social Media

Next : कब और कैसे मरेंगे आप, भविष्यवाणी कर रहा है ये AI मिरर