

आपने कभी न कभी 'बुल फाइट' या उसका कोई न कोई वीडियो तो देखा ही होगा।
Image Source : Pexelsउसमें दिखाया जाता है कि सांड लाल रंग को देखकर भड़क जाता है।
Image Source : Pexelsइसके बाद वो बुलफाइटर पर हमला कर देता है।
Image Source : Pexelsलेकिन यह बात सच नहीं है कि सांड लाल रंग देखकर भड़कता है।
Image Source : Pexelsआपको बता दें कि सांड को अन्य मवेशियों की तरह लाल रंग दिखता ही नहीं है।
Image Source : Pexelsदरअसल बुलफाइटर फाइट के दौरान एक छोटी लाल टोपी जिसे मुलेटा कहा जाता है, उसका इस्तेमाल करते हैं।
Image Source : Pexelsउस टोपी की हरकत देखकर सांड आक्रामक हो जाते हैं।
Image Source : Pexelsतो रंग नहीं बल्कि टोपी या कपड़े की हरकत वो कारण है जिससे सांड को गुस्सा आता है।
Image Source : PexelsNext : शाम के मुकाबले सुबह में बढ़ जाती है इंसानों की हाइट, जानें कैसे