कौन है ये महिला जिस पर Google ने बनाया डूडल

कौन है ये महिला जिस पर Google ने बनाया डूडल

Image Source : Social Media

गूगल ने आज एक महिला का डूडल बनाया है, क्या आप जानते हैं कि ये महिला कौन है

Image Source : Google

शायद ही जानते हो, आइए हम आपको इस महिला के बारे में बताते हैं

Image Source : Google

डूडल में दिख रही इस महिला का नाम हमीदा बानो है

Image Source : Google

हमीदा बानो भारत की पहली महिला रेसलर थी, 1940-50 के दशक में ये काफी लोकप्रिय थी

Image Source : Social Media

हमीदा के सामने बड़े-बड़े पुरूष पहलवान ढेर हो जाते थे

Image Source : Social Media

उन्होंने पहलवानों को यह खुला चैलेंज दिया था कि जो भी उन्हें फाइट में हराएगा वह उससे शादी कर लेंगी

Image Source : Social Media

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हमीदा बानो 5 फुट 3 इंच की थी और उनका वजन 108 किलो था

Image Source : Social Media

उनकी एक डाइट में 5.6 लीटर दूध, 2.8 लीटर सूप, 1.8 लीटर जूस, एक देसी मुर्गा, एक किलो मटन, एक किलो बादाम, आधा किलो घी, 6 अंडे और दो प्लेट बिरयानी शामिल थी

Image Source : Social Media

भारत में मिली सफलता के बाद हमीदा बानो रेसलिंग की दुनिया से गायब हो गईं।

Image Source : Social Media

Next : कौन है इस IPL की ये 'मिस्ट्री गर्ल', जिसका Video सोशल मीडिया पर मचा रहा बवाल