बर्फ से बनने के बाद भी यह घर रहता है गर्म, आखिर कैसे?

बर्फ से बनने के बाद भी यह घर रहता है गर्म, आखिर कैसे?

Image Source : Pexels

बर्फीले इलाकों में बर्फ की ईंटों से 'इग्लू' को बनाया जाता है।

Image Source : Pexels

बाहर हाड़ गला देने वाली ठंड से बचने के लिए लोग इसमें रहते हैं।

Image Source : Unsplash

तो बर्फ से बने इस घर के अंदर लोगों को ठंड लगती है या नहीं?

Image Source : Unsplash

आपको बता दें कि इग्लू के भीतर, बाहर के मुताबिक ठंड ना के बराबर ही होती है।

Image Source : Unsplash

अगर बाहर -30 या -40 डिग्री तापमान है तो इग्लू उसे काफी कम कर देता है।

Image Source : Unsplash

अब आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे होता है?

Image Source : Unsplash

इग्लू कॉम्प्रेस्ड स्नो से बनाया जाता है और स्नो में 95 प्रतिशत हवा फंसी हुई होती है।

Image Source : Unsplash

कॉम्प्रेस्ड स्नो एक अच्छ इंसुलेटर होता है जो बिजली के प्रवाह को रोकता है।

Image Source : Pixabay

यह इन्सुलेशन शरीर की गर्मी को रोकता है और इस तरह इग्लू अंदर से गर्म रहता है।

Image Source : Pixabay

Next : जल की रानी मछली है तो फिर 'राजा' कौन?