इतिहास का सबसे छोटा युद्ध सिर्फ 38 मिनटों में ही खत्म हो गया था।

इतिहास का सबसे छोटा युद्ध सिर्फ 38 मिनटों में ही खत्म हो गया था।

Image Source : Pexels

चलिए अब आपको इस युद्ध की जानकारी देते हैं।

Image Source : Pexels

साल 1890 में जर्मनी और ब्रिटेन के बीच एक संधि हुई।

Image Source : Pexels

इस संधि के तहत जांजीबार नाम का द्वीप ब्रिटेन के पास आ गया।

Image Source : Pexels

अंग्रेजों ने सुल्तान हममद बिन थुवैनी को यहां पर शासन के लिए चुना।

Image Source : Pexels

मगर 1896 में सुल्तान हममद की मौत के बाद उनका भाई शासन संभालने लगा।

Image Source : Pexels

यह बात अंग्रजों को पसंद नही आई और गद्दी छोड़ने के लिए कहा।

Image Source : Pexels

मगर खालिद बिन बरगश गद्दी छोड़ने के लिए राजी नहीं हुआ।

Image Source : Pexels

इसके बाद ब्रिटेन और जांजीबार के सेना के बीच युद्ध शुरु हुआ।

Image Source : Pexels

सिर्फ 38 मिनट में ही जांजीबार की सेना हार गई।

Image Source : Pexels

इस युद्ध को एंग्लो-ज़ांज़ीबार युद्ध के नाम से जाना जाता है।

Image Source : Pexels

Next : सबसे पहले किस देश में हुआ था Emoji का इस्तेमाल