इस देश में नहीं है कोई Speed Limit, जितनी चाहे उतनी तेज चलाए गाड़ी

इस देश में नहीं है कोई Speed Limit, जितनी चाहे उतनी तेज चलाए गाड़ी

Image Source : Pexels

हर देश की सरकार गाड़ी चलाने के लिए नियम बनाती है।

Image Source : Pexels

इसमें से एक नियम गाड़ी की रफ्तार सीमा भी होती है।

Image Source : Pexels

इसके जरिए यह तय किया जाता है कि गाड़ी की अधिकतम रफ्तार कितनी होगी।

Image Source : Pexels

लोगों की सुरक्षा के लिए यह लिमिट तय की जाती है।

Image Source : Pexels

अलग-अलग देशों में यह स्पीड लिमिट अलग-अलग होती है।

Image Source : Pixabay

मगर एक देश ऐसा भी है जहां अधितकम स्पीड की कोई लिमिट नहीं है।

Image Source : Pexels

Germany वह देश है जहां अधिकतम स्पीड की कोई लिमिट नहीं है।

Image Source : Pexels

Unlimited Speed का यह नियम Access Highway/ Motorway/ Expressway पर लागू होता है।

Image Source : Pexels

यह जानकारी World of Statistics से ली गई है।

Image Source : Social Media

Next : ट्रेन की तरह मेट्रो 24 घंटे क्यों नहीं चलती है?