मगरमच्छ तक को खा जाते हैं ये पक्षी

मगरमच्छ तक को खा जाते हैं ये पक्षी

Image Source : Social Media

पक्षियों में सबसे खतरनाक बाज, चील और गिद्ध को माना जाता है।

Image Source : Social Media

आमतौर पर पक्षी छोटे और दिखने में सुंदर होते हैं।

Image Source : Social Media

ज्यादातर पक्षी कीड़े-मकोड़ों को खाकर जींदा रहते हैं।

Image Source : Social Media

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Image Source : Social Media

जो इंसानों जितना बड़ा होता है और ये मगरमच्छ तक को खा जाता है।

Image Source : Social Media

इस पक्षी का नाम शूबिल है। उम्र बढ़ने के साथ ही ये पक्षी 5 फीट तक ऊंचा हो जाता है।

Image Source : Social Media

दिखने में खूंखार इस पक्षी की चोंच इतनी चौड़ी और ताकतवर होती है कि ये उससे मगरमच्छ तक को पकड़ लेते हैं।

Image Source : Social Media

ये पक्षी एक बार में 3 अंडे देते हैं। इनमें से जो मजबूत होता है वह बचे दो भाई-बहनों को मारकर खा जाता है।

Image Source : Social Media

ICNU के मुताबिक, ये पक्षी अब विलुप्त होने की कागार पर हैं।

Image Source : Social Media

Next : Womens Day पर इन महिला कंटेंट क्रिएटर्स ने जीता National Creators Award