

हिरन प्रजाति के बारहसिंगा के बारे में तो आपने सुना ही होगा, जो कि उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु भी है।
Image Source : Freepikभारतीय बारहसिंगा दुधवा राष्ट्रीय उद्यान, हस्तिनापुर अभ्यारण्य, आसाम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और बंगाल के सुन्दरवन में भी पाया जाता है।
Image Source : Freepikमगर क्या आपने कभी सोचा है कि, बारहसिंगा आखिर कितने दिन में पैदा होता है ?
Image Source : Freepikयदि आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता है तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब दे देते हैं।
Image Source : Freepikbritannica की रिपोर्ट के मुताबिक, बारहसिंगा के प्रजनन का मौसम अक्टूबर में शुरू होता है और केवल 11 दिनों तक चलता है।
Image Source : Freepikभारतीय मादा बारहसिंगा 240 से 250 दिन के गर्भाधान के पश्चात मादा बारहसिंघा एक शिशु को जन्म देती है।
Image Source : Freepikकुछ प्रजातियों में साढ़े सात महीने के गर्भकाल के बाद मई या जून में एक ही बछड़ा पैदा होता है।
Image Source : Freepikभारतीय बारहसिंघा की बात करें तो ये लगभग 20 से 23 वर्ष की आयु तक जीवित रहते हैं।
Image Source : Freepikडिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी वायरल रिपोर्ट्स पर आधारित है। इंडिया टीवी इनकी पुष्टि नहीं करता है।
Image Source : FreepikNext : मराठी में I Love You कैसे बोलते हैं, सुनते ही खुश हो जाएगी पत्नी