कोबरा और किंग कोबरा में क्या अंतर है, 100 में से 99 लोग नहीं जानते

कोबरा और किंग कोबरा में क्या अंतर है, 100 में से 99 लोग नहीं जानते

Image Source : Freepik

दुनिया में ऐसे कई अनोखे और अतरंगी जीव पाए जाते हैं जिनके बारे में लोगों को डिटेल में नहीं पता होता है।

Image Source : Freepik

इतना ही नहीं कई लोग तो जानवरों की ठीक पहचान भी नहीं कर पाते हैं।

Image Source : Freepik

ऐसे ही दो जीवों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिनके बीच का अंतर आप भी नहीं जानते होंगे।

Image Source : Freepik

क्या आपको पता है कि, कोबरा और किंग कोबरा में क्या अंतर है ? यदि आपको नहीं पता है तो आज हम आपको इसके बारे में बता देते हैं।

Image Source : Freepik

आमतौर पर कोबरा 6-7 फीट लंबा होता है जबकि, किंग कोबरा 20 फीट तक लंबा हो सकता है यह सबसे लंबा जहरीला सांप है।

Image Source : Freepik

कोबरा मेंढक, चूहे, पक्षी और छिपकली को खाता है जबकि, किंग कोबरा अन्य सांप जैसे- कोबरा, करैत, वाइपर आदि को भी खा जाता है।

Image Source : Freepik

कोबरा घोंसला नहीं बनाता जबकि किंग कोबरा अंडों के लिए पत्तियों और टहनियों का घोंसला बनाता है।

Image Source : Freepik

कोबरा नाजा जीन्स का सदस्य है जबकि, किंग कोबरा ओफियोफेगस जीन्स का सदस्य है।

Image Source : Freepik

डिस्क्लेमर: इस खबर में बताए गए तथ्य सोशल मीडिया पर वायरल दावों और रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इनकी पुष्टि नहीं करता है।

Image Source : Freepik

Next : बादल को उर्दू में क्या कहते हैं, दो अक्षर का ये नाम सुनकर चौंक जाएंगे