जिसके नाम पर बन गया जुमला

जिसके नाम पर बन गया जुमला

Image Source : Social Media

ज्यादा तीस मार खां बनने की जरूरत नहीं है, ये जुमला आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा।

Image Source : Social Media

तीस मार खां उन लोगों को बोलते है जो बहुत ही बहादुरी दिखाता हो। एक तरह से बहादुरी का पर्याय है तीस मार खां।

Image Source : Social Media

अब आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये तीस मार खां एक आदमी का नाम है। जिसका नाम ही जुमला बन गया।

Image Source : Social Media

आइए आपको बताते है कि ये तीस मार खां कौन है और उनका ये नाम कैसे पड़ा।

Image Source : Social Media

दरअसल, 'तीस मार खां' हैदराबाद के छठे निजाम मीर महबूब अली खां को कहा जाता था।

Image Source : Social Media

उन्हें यह नाम उपाधी के तौर पर मिला था। यह उपाधी उन्हें तब दी गई थी जब उन्होंने 30 बाघों का शिकार किया था।

Image Source : Social Media

बता दें कि निजाम ने 1880 से लेकर 1890 तक जंगलों में कैंप किया। इस दौरान उन्होंने 30 बाघों को मार गिराया था।

Image Source : Social Media

इसी वजह से उन्हें यह नाम मिला और लोग उन्हें तीस मार खां के नाम से जानने लगे।

Image Source : Social Media

तीस मार खां के पोते आजम शाह उनसे भी आगे निकले और उन्होंने 33 दिनों में 35 चीतों को मार डाला था।

Image Source : Social Media

Next : सबसे ज्यादा अंग्रेजी इस देश में बोली जाती है, लिस्ट में भारत और पाकिस्तान की रैंकिंग देख उड़ जाएंगे होश