हर चौथे साल ही एक दिन बढ़ाकर क्यों मनाया जाता है Leap Year?

हर चौथे साल ही एक दिन बढ़ाकर क्यों मनाया जाता है Leap Year?

Image Source : Social Media

Leap Year का सूर्य और पृथ्वी से बहुत गहरा संबंध हैं।

Image Source : Social Media

हम सब जानते हैं कि पृथ्वी 1 साल में सूर्य का एक चक्कर लगाती है।

Image Source : Social Media

लेकिन यह फैक्ट गलत है, तो फिर सही फैक्ट क्या है?

Image Source : Social Media

दरअसल पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 365 दिन और करीब 6 घंटे का समय लगता है।

Image Source : Social Media

यह 6 घंटे 4 साल में मिलाकर एक दिन हो जाता है।

Image Source : Social Media

इसलिए हर चौथे वर्ष में 1 दिन जोड़कर इस समय को बराबर किया जाता है।

Image Source : Social Media

लेकिन अगर हम यह लीप वर्ष ना मनाए तो क्या होगा?

Image Source : Social Media

लीप वर्ष ना मनाने की वजह से हम हर साल सूर्य से 6 घंटे आगे चलेंगे।

Image Source : Social Media

इसका मतलब हर साल मौसम का समय एक चौथाई से बदल जाएगा।

Image Source : Social Media

120 वर्षों में किसी भी मौसम का पहला दिन कैलेंडर पर एक महीने बाद दिखाई देगा।

Image Source : Social Media

Next : दुनिया की इकलौती प्रजाती जिसमें पिता खुद होता है Pregnant