ये है दुनिया की सबसे रंग-बिरंगी नदी, बहता है 5 रंगों का पानी

ये है दुनिया की सबसे रंग-बिरंगी नदी, बहता है 5 रंगों का पानी

Image Source : Social media

कोलंबिया देश में बहने वाली इस दुनिया की सबसे सुंदर नदी का नाम Cano Cristales है।

Image Source : Social Media

नदी की खूबसूरती की वजह से ही इसे दैवीय बगीचा भी कहा जाता है।

Image Source : Social Media

इस नदी में पांच अलग-अलग रंगों का जल बहता है। इनमें शामिल हैं- पीला, हरा, लाल, काला और नीला रंग।

Image Source : Social Media

पचरंगी पानी की वजह से नदी को River of Five Colors नाम से भी जाना जाता है।

Image Source : Social Media

रंग बिरंगा पानी होने की खास वजह है। पचरंगी पानी इसमें उगने वाले एक खास पौधे मैकेरेनिया क्लेविगरा की वजह से होता है।

Image Source : Social Media

पानी की तलहटी में मौजूद पौधों पर सूर्यकिरण पड़ते ही पानी लाल दिखता है। फिर धीमी और तेज रोशनी के साथ पौधे की अलग-अलग आभा पानी के रंग पर झलकने लगती है।

Image Source : Social Media

Next : दुनिया में सबसे मोटे लोग किस देश में हैं? भारत का नंबर चौंकाएगा