4 मिनट तक इन देशों में छा गया अंधेरा, देखें सूर्य ग्रहण की अद्भुत तस्वीरें

4 मिनट तक इन देशों में छा गया अंधेरा, देखें सूर्य ग्रहण की अद्भुत तस्वीरें

Image Source : @nasahqphoto

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगा, जिसमें पृथ्वी के कई हिस्से में कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया।

Image Source : @nasahqphoto

पूर्ण सूर्य ग्रहण मैक्सिको, अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड समेत पश्चिमी यूरोप, पैसिफिक व अटलांटिक क्षेत्र के देशों में दिखाई दिया।

Image Source : @nasahqphoto

नासा ने उत्तरी अमेरिका में दिखे पूर्ण सूर्य ग्रहण का वीडियो जारी किया। पूर्ण सूर्य ग्रहण कुछ हिस्से में 4 मिनट 28 सेकेंड तक रहा।

Image Source : @nasahqphoto

54 देशों में आंशिक सूर्य ग्रहण लगा, लेकिन भारत में इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया, क्योंकि यहां रात थी।

Image Source : @nasahqphoto

सूर्य ग्रहण सोमवार को भारतीय समयानुसार रात 9:12 बजे से शुरू हुआ। ग्रहण 5 घंटे 10 मिनट तक लगा रहा।

Image Source : @nasahqphoto

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इससे पहले 54 वर्ष पहले साल 1970 में ऐसा यूर्य ग्रहण दिखा था, जो करीब 5 घंटे और 25 मिनट का है।

Image Source : @nasahqphoto

दक्षिणी प्रांत में पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य बिल्कुल सीधी रेखा में आ जाता है।

Image Source : @nasahqphoto

Next : कैसा दिखा 2024 का पहला सूर्य ग्रहण? नासा ने शेयर की तस्वीरें