ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक ज्वालामुखी, मचा सकते हैं तबाही

ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक ज्वालामुखी, मचा सकते हैं तबाही

Image Source : reuters

पोपोकटेपेटल ज्वालामुखी मेक्सिको में है और सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। अगर इसमें विस्फोट हुआ तो करीब 2.5 करोड़ लोग प्रभावित होंगे।

Image Source : reuters

कोलिमा ज्वालामुखी मेक्सिको का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है। यह समय-समय पर राख और धुआं छोड़ता रहा है।

Image Source : reuters

तुरीआल्बा ज्वालामुखी कोस्टा रिका के बीच स्थित है। सितंबर 2016 में इसमें भयानक विस्फोट हुआ था, जिसके बाद आसपास के शहरों पर राख के बादल छा गए थे।

Image Source : reuters

ग्लैरस को कोलंबिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है। 1993 में हुए एक विस्फोट में यहां वैज्ञानिकों के एक समूह और पर्यटकों की मौत हो गई थी।

Image Source : reuters

नेवादो देल रुइज कोलंबिया का दूसरा सक्रिय ज्वालामुखी है। साल 1985 में इसमें विस्फोट हुआ था जिसमें 25 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।

Image Source : reuters

चिली में करीब 95 सक्रिय ज्वालामुखी है उनमें से विलरिका 1847 मीटर ऊंचा है। 2015 में इसमें विस्फोट हुआ था, जिसके बाद हवा में 1000 मीटर से ऊंचा लावा निकला था।

Image Source : reuters

Next : एक राजकुमारी ऐसी भी, 19 साल की उम्र में कर डालीं 30 शादियां