दुनिया की सबसे हैरान कर देने वाली मौत, सैंडव‍िच-बर्गर और फिर जहर

दुनिया की सबसे हैरान कर देने वाली मौत, सैंडव‍िच-बर्गर और फिर जहर

Image Source : फाइल

मौत की सजा से पहले एक शख्स ने वो किया जिसे जानने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे।

Image Source : फाइल

आप सोच रहे होंगे कि शख्स ने भगवान या फिर अपने प्रियजनों को याद किया होगा।

Image Source : फाइल

लेकिन इस शख्स ने सजा-ए-मौत से पहले सैंडव‍िच-बर्गर ऑर्डर किया और मजे से भरपेट खाना खाया।

Image Source : फाइल

भरपेट खाना खाने के बाद शख्स को इंजेक्‍शन देकर मार दिया गया।

Image Source : फाइल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सजा-ए-मौत पाने वाले शख्स का नाम विली जेम्स पाइ था।

Image Source : सोशल मीडिया

शख्स पर अपहरण, डकैती, दुष्कर्म और चोरी के गंभीर दोष साबित हुए थे।

Image Source : सोशल मीडिया

जार्जिया न्‍याय विभाग की तरफ से ये भी बताया गया कि विली ने आख‍िरी इच्‍छा बताने से इनकार कर दिया था। लेकिन मौत से चंद मिनट पहले उसने खूब खाना खाया।

Image Source : फाइल

Next : दुनिया का सबसे बड़ा राज्य कौन?