दुनिया का सबसे बड़ा 'मिरेकल' है यह गार्डन, खूबियां जान होंगे हैरान

दुनिया का सबसे बड़ा 'मिरेकल' है यह गार्डन, खूबियां जान होंगे हैरान

Image Source : Social Media

दुबई में स्थित मिरेकल गार्डन पूरी दुनिया में सबसे बड़े फूलों के बगीचे के लिए मशहूर है।

Image Source : Social Media

यह गार्डन 72,000 वर्ग मीटर के लंबे चौड़े इलाके में फैला हुआ है।

Image Source : Social Media

इस गार्डन के करीब 18 एकड़ के दायरे में फूल लगे हुए हैं। यह गार्डन दुनिया का सबसे बड़ा फ्लावर गार्डन है।

Image Source : Social Media

मिरेकल गार्डन में 10 हजार से भी ज्यादा प्रजाति के फूलों को देखा जा सकता है।

Image Source : Social Media

दुबई स्थित मिरेकल गार्डन में फूलों की बहुत सारी प्रजातियां हैं। इस गार्डन में 4 करोड़ 50 लाख फूल खिले हैं।

Image Source : Social Media

मिरेकल गार्डन में एक बटरफ्लाई गार्डन भी है। जहां 15 हजार प्रजाति की तितलियां मंडराती रहती हैं।

Image Source : Social Media

Next : हमारी धरती पर सिर्फ 1% पानी पीने के लायक