दुनिया का सबसे पुराना शहर कौन-सा है? जानकर होंगे हैरान

दुनिया का सबसे पुराना शहर कौन-सा है? जानकर होंगे हैरान

Image Source : social media

दुनिया के सबसे पुराने शहरों की बात करें तो जेहन में एथेंस का नाम आ सकता है

Image Source : social media

एथेंस यूरोप का सबसे पुराना शहर माना जाता है। लेकिन दुनिया का सबसे पुरना शहर तो कोई और है।

Image Source : social media

रिसर्च के मुताबिक तुर्की का चैटलहोयुक सिटी दुनिया का सबसे पहला शहर माना जा रहा है।

Image Source : socail media

शोध में पता चला था कि दुनिया का पहला शहर 9 हजार साल पहले यानी 7000 ईसा पूर्व में बसा था।

Image Source : social media

चैटलहोयुक की खोज आज से करीब 65 साल पहले सन 1958 में हुई थी।

Image Source : social media

जेम्स मेलार्ट नाम के ब्रिटिश खोजकर्ता ने सबसे पहले इस जगह पर खुदाई शुरू की जिसमें इस शहर का पता चला।

Image Source : social media

मेलार्ट की टीम ने दुनिया के सबसे पहले शहर की आवासीय संरचना को खोज निकाला था।

Image Source : social media

चैटलहोयुक की खोज करने वाली टीम का रिसर्च वर्क आज भी जारी है।

Image Source : social media

उस समय की वास्तुकला, रीति रिवाज को लेकर खोजकर्ताओं की दिलचस्पी बढ़ती ही जा रही है।

Image Source : social media

Next : जन्नत जैसी सुंदर जगह, पर यहां बच्चे पैदा करना और मरना क्यों गैरकानूनी