समंदर का खारा पानी भी पी सकते हैं ये जीव

समंदर का खारा पानी भी पी सकते हैं ये जीव

Image Source : Social Media

पेंग्विन के पास ऐसी ग्रंथियां होती हैं, जो पानी में मौजूद अधिक नमक को फिल्टर करके बाहर निकाल देती है। इस कारण वे खारा पानी पी जाते हैं।

Image Source : Social Media

धरती के दक्षिणी गोलार्ध में पेंग्विन की करीब 17 प्रजातियां पाई जाती हैं।

Image Source : Social Media

Emperor Penguin इसकी सबसे लंबी प्रजाती है। ये लगभग 20 मिनट तक पानी में रह सकती है।

Image Source : Social Media

आपको जानकर हैरानी होगी कि बर्फीली जगह होने के बावजूद उत्तरी ध्रुव पर कोई पेंग्विन नहीं है।

Image Source : Social media

इसकी सबसे छोटी प्रजाति Little Blue Penguin होती है। ये मात्र 16 इंच की होती है।

Image Source : Social Media

Emperor Penguin ठंडे पानी में खुद को गर्म रखने के लिए झुंड में ही घूमते हैं।

Image Source : Social Media

Gentoo पेंगुइन सबसे तेज़ तैरने वाली प्रजाति है। ये 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तैर सकते हैं।

Image Source : Social Media

Next : क्या है चांद का वो रहस्य, जिससे चंद्रमा पर जाने के बाद लोग नहीं सुन सकते अपनी ही आवाज