जर्मनी में मिला हजारों साल पुराना रोमन किला, खुल रही हैं इतिहास की परतें

जर्मनी में मिला हजारों साल पुराना रोमन किला, खुल रही हैं इतिहास की परतें

Image Source : ap

जर्मनी के आचेन शहर में Archaeologists ने पत्थरों से बनी एक सड़क के नीचे किले का ढांचा बरामद किया है।

Image Source : ap

जिस किले के ढांचे तो बरामद किया गया है वो रोमन साम्राज्य से ताल्लुक रखता है।

Image Source : ap

पुराने स्‍ट्रक्चर को देखते ही Archaeologists पहचान गए कि यह रोमन किला है।

Image Source : ap

मायामी हेराल्ड में छपी रिपोर्ट के अनुसार, Archaeologists को लगता है कि यह किला बर्बर आक्रमणकारियों से बचाव के लिए बनाया गया था।

Image Source : ap

किले की दीवार का जो हिस्सा खुदाई में सामने आया है वह 23 फीट (7 मीटर) लंबा और 35 इंच (90 सेंटीमीटर) चौड़ा है।

Image Source : ap

Archaeologists को लगता है कि यह दीवार एक घेरे में बनाई गई होगी ताकि शहर की रक्षा हो सके। दीवार में दरवाजों की एक कतार भी शामिल थी।

Image Source : ap

दीवार के अलावा Archaeologists को कुछ बर्तनों के अवशेष और जानवरों की हड्डियां भी मिली हैं।

Image Source : ap

Next : इस देश के एक भाग में दिन तो दूसरे हिस्से में रात होती है