अमेरिका vs चीन, दोनों देशों में किसकी सेना है ज्यादा ताकतवर?

अमेरिका vs चीन, दोनों देशों में किसकी सेना है ज्यादा ताकतवर?

Image Source : AP

चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह "किसी भी तरह के युद्ध" के लिए तैयार है।

Image Source : PEXELS

वहीं, अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने कहा है कि हम तैयार हैं। जो शांति चाहते हैं, उन्हें जंग के लिए भी तैयार रहना चाहिए।

Image Source : AP

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी कई बार सैनिकों को जंग के लिए तैयार रहने को कह चुके हैं।

Image Source : AP

पर क्या आप जानते हैं कि चीन और अमेरिका सैन्य क्षमता कितनी है?

Image Source : AP

अमेरिका का रक्षा बजट 886 अरब डॉलर है। वहीं, चीन का 245 अरब डॉलर।

Image Source : PEXELS

अमेरिका के पास 5400 से ज्यादा परमाणु बम हैं, वहीं, चीन के पास करीब 350 परमाणु बम हैं।

Image Source : FREEPIK

अमेरिका के पास 13 हजार से ज्यादा हवाई जहाज हैं। इनमें 1790 फ़ाइटर जेट, अटैक टाइप 889, 5843 हेलीकॉप्टर आदि हैं।

Image Source : Lockheed Martin

वहीं, चीन के पास 3309 हवाई जहाज हैं। इनमें 1212 फ़ाइटर जेट, अटैक टाइप 371, 913 हेलीकॉप्टर आदि मौजूद हैं।

Image Source : AP

अमेरिका की नौसेना के पास 70 सबमरीन, 11 एयरक्राफ्ट कैरियर, 9 हेलीकॉप्टर कैरियर, 81 डिस्ट्रॉयर हैं।

Image Source : AP

चीन की नौसेना में 3 एयरक्राफ्ट कैरियर, करीब 61 सबमरीन, 4 हेलीकॉप्टर कैरियर, 50 डिस्ट्रॉयर, 47 फ्रिगेट्स, 72 कार्वेट्स हैं।

Image Source : AP

अमेरिका की थल सेना में 14 लाख, वायुसेना 7 लाख+ और नौसेना में 6 लाख से ज्यादा सैनिक हैं।

Image Source : AP

चीन की थल सेना में 25 लाख+, नौसेना में 3 लाख 80 हजार और वायुसेना में करीब 4 लाख सैनिक हैं।

Image Source : AP

Global Fire Power Index में सैन्य क्षमता में अमेरिका नंबर 1 और चीन नंबर 3 पर मौजूद है।

Image Source : PEXELS

Next : कहां बनी थी दुनिया की पहली सड़क, जिसके निशां आज भी हैं मौजूद