दुनिया की सबसे तेज बाइक, जो चलती है हवाई जहाज से भी ज्यादा तेज; स्पीड है 676 किलोमीटर प्रति घंटा

दुनिया की सबसे तेज बाइक, जो चलती है हवाई जहाज से भी ज्यादा तेज; स्पीड है 676 किलोमीटर प्रति घंटा

Image Source : file

क्या कभी आपने कभी सोचा या सुना है कि एक बाइक की स्पीड हवाई जहाज से भी ज्यादा तेज हो सकती है?.....शायद नहीं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हवाई जहाज से भी ज्यादा तेज चलती है।

Image Source : File

इस बाइक की बनावट भी बहुत अलग, आकर्षक और रोमांचक महसूस होती है। देखते ही देखते यह 420 मील यानि 676 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

Image Source : File

दुनिया में सबसे तेज चलने वाली इस बाइक की कीमत भी आपको हैरान कर देगी। इसकी कीमत 5.5 लाख अमेरिकी डॉलर है। भारतीय रुपये में इसकी कीमत 4 करोड़ 55 लाख के करीब है।

Image Source : File

इस बाइक को वर्ष 2003 से 2009 के दशक में बनाया गया। यह सिर्फ ढाई सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

Image Source : File

इस लक्जरी बाइक को रेस के उद्देश्य से अमेरिकी डिपार्टमेंट स्टोर्स की एक प्रसिद्ध श्रृंखला के तहत नीमन मार्कस ने 2003 से 2006 के बीच तैयार किया था।

Image Source : File

यह दुनिया की सबसे तेज बाइक में शुमार है। अभी तक पूरे विश्व में इससे ज्यादा तेज चलने वाली बाइक नहीं बनी है।

Image Source : File

दुनिया की सबसे तेज इस बाइक का नाम डॉज टॉमहॉक है। यह हवाई जहाज से ज्यादा तेज चलने की वजह से पूरी दुनिया में चर्चित है।

Image Source : File

Next : किन-किन देशों में कोका कोला की एंट्री पर है बैन?