

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन ऑस्ट्रेलिया में चलती है, जिसमें आठ इंजन लगे होते हैं।
Image Source : getty imageदुनिया के सबसे लंबी ट्रेन की लंबाई 7.3 किलोमीटर है और इसमें 682 डिब्बे लगे हैं।
Image Source : getty imageइस ट्रेन की लंबाई इतनी है कि इसमें करीब 22 एफिल टावर समा सकते हैं।
Image Source : getty imageइस पूरी ट्रेन में 5,648 पहिए लगे हैं और आठ इंजन।
Image Source : getty imageइस ट्रेन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है।
Image Source : getty imageऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर न केवल दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन है, बल्कि सबसे भारी भी है।
Image Source : getty imageइस ट्रेन का वजन एक लाख टन से भी ज्यादा है।
Image Source : Getty imageNext : सांप है या केंचुआ? खुद देखें और जानें अनोखी बातें