पति को काटकर रसोई में दफनाया, फिर लगवा दी टाइल्स... अहमदाबाद की 'मुस्कान' की यूं खुली पोल
गुजरात | Nov 05, 2025, 07:32 PM IST
अहमदाबाद में एक साल से लापता हुए एक व्यक्ति की गुमशुदगी का रहस्य अंततः उजागर हो गया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को उस व्यक्ति का कंकाल उसके ही घर की रसोई की जमीन के नीचे से बरामद किया, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई।