'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' प्रीमियर में अंबानी फैमिली का जलवा, जेठजी संग राधिका ने की एंट्री, स्टाइल में दिखीं श्लोका
बॉलीवुड | 18 Sep 2025, 3:04 PMआर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का भव्य प्रीमियर आयोजित किया गया। इसमें सितारों का तांता लगा रहा। अंबानी फैमिली भी इसमें शामिल हुई। पूरा परिवार नजर आया, लेकिन लोगों की निगाहें आकाश अंबानी, श्लोका और राधिका पर टिक गई।