Thursday, September 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Rocketry Movie Review: आर माधवन ने किया फैंस को इमोशनल, देखने से पहले जान लें पब्लिक रिव्यू

Rocketry Movie Review: आर माधवन ने किया फैंस को इमोशनल, देखने से पहले जान लें पब्लिक रिव्यू

Rocketry Movie Review: आर माधवन स्टारर 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। जानिए कैसी है देश के एक बड़े साइंटिस्ट के जीवन पर आधारित ये फिल्म।

Written By: Ritu Tripathi
Published : Jul 01, 2022 8:40 IST, Updated : Jul 01, 2022 9:51 IST
Rocketry: The Nambi Effect- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Rocketry: The Nambi Effect

Highlights

  • रिलीज हुई आर माधवन की फिल्म Rocketry: The Nambi Effect
  • देश के महान वैज्ञानिक के जीवन पर है आधारित
  • फिल्म में शाहरुख खान का रोल भी है महत्वपूर्ण

Rocketry Movie Review: 'तनु वेड्स मनु',  'रहना है तेरे दिल में' जैसी रोमांटिक फिल्मों में चॉकलेटी बॉय बनकर दिल जीतने वाले आर माधवन (R Madhavan) आज एकदम नए अंदाज में दर्शकों के सामने आए हैं। वह देश के बड़े वैज्ञानिक के जीवन की कहानी को रुपहले पर्दे तक लाए हैं। उनकी फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर बज बनाया हुआ है वहीं अब आज सुबह से ही आर माधवन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फिल्म में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर साउथ के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) भी नजर आ रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर तारीफों की बारिश 

फिल्म की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म का रिव्यू देना शुरू कर दिया है। लोगों की मानें तो यह फिल्म आर माधवन की अब तक की सबसे दमदार फिल्म है और उनका किरदार वैज्ञानिक नांबी नारायण को पूरी इमानदारी से लोगों के सामने लाने वाला है। देखिए क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स...

फिल्म में सूर्या और शाहरुख खान की मौजूदगी इसमें चार चांद लगा रही है। दरअसल, जो रोल हिंदी में शाहरुख ने निभाया है वही रोल साउथ की भाषाओं वाले वर्जन में सूर्या ने अदा किया है। ऐसे में जो लोग फिल्म को देख चुके हैं वो इसकी तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो इस फिल्म को देखने के लिए अब एक भी पल इंतजार नहीं कर पा रहे। 

इसे भी पढ़ें

RHTDM Remake: कैसी होगी 'रहना है तेरे दिल में' की रीमेक? R Madhavan ने दिया अजीब जवाब

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement