Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. रसिका दुग्गल ने पहाड़ों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, यहां कर रही हैं शूटिंग

रसिका दुग्गल ने पहाड़ों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, यहां कर रही हैं शूटिंग

रसिका की आने वाली सीरीज 'स्पाइक' उनकी पहली स्पोर्ट्स ड्रामा है। वह इसमें वॉलीबॉल कोच की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 17, 2022 08:12 pm IST, Updated : Jan 17, 2022 08:13 pm IST
रसिका दुग्गल - India TV Hindi
Image Source : PR रसिका दुग्गल 

Highlights

  • रसिका अपने ख़ास दिन पर वह करने में खुश है जो उन्हें पसंद है, यानी अभिनय।
  • रसिका के आने वाले प्रोजेक्ट में 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' और 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' शामिल है।

वेब सीरीज मिर्जापुर से दर्शकों दिल परअपने अभिनय का जादू फैलाने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में सीरीज 'स्पाइक' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग में व्यस्त हैं। अपने इस व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के वजह से रसिका ने पालमपुर के हसीन वादियों आज अपना जन्मदिन मनाया। मल्टीटैलेंटेड अभिनेत्री रसिका अपने ख़ास दिन पर वह करने में खुश है जो उन्हें पसंद है, यानी अभिनय।

रसिका की आने वाली सीरीज 'स्पाइक' उनकी पहली स्पोर्ट्स ड्रामा है। वह इसमें वॉलीबॉल कोच की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। अपने कोच के किरदार के लिए उन्होंने मुंबई में 3 महीनों की कड़ी ट्रेनिंग ली है। इस सीरीज के माध्यम से वो कुछ नया सीख रही हैं क्योंकि स्पोर्ट्स अभिनय उन्होंने कभी नहीं किया है और ऐसे लेकर वो बहुत उत्सुक हैं। 

अपन जन्मदिन पर रसिका दुग्गल  का कहना है कि "अपने जन्मदिन के मौके पर मैं अपनी सीरीज की शूटिंग और वो भी पहाड़ों के बीच कर रही हूँ, एक स्पोर्ट्स सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूँ। पहाड़ियों की खूबसूरत शांति में सेट लगा हुआ है और जन्मदिन पर वहां शूट कर रही इससे अधिक मुझे और क्या चाहिए।"

रसिका के आने वाले प्रोजेक्ट में 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' और 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' शामिल है।

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। OTT से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement