Rajat Sharma's Blog | हरियाणा में दो पुलिसवालों की आत्महत्या: जाट-दलित टकराव से बचें
राष्ट्रीय | 16 Oct 2025, 4:12 PMपूरन कुमार का अंतिम संस्कार हो गया लेकिन कल पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद खुदकुशी करने वाले सहायक सब इंस्पेक्टर संदीप लाठर के परिवार ने पुलिस को शव सौपने से इंकार कर दिया। परिवार वालों की मांग है कि संदीप लाठर ने जो खुलासे किए हैं, उनकी न्यायिक जांच करायी जाए और आरोपियों की गिरफ्तार किया जाए।