सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे इंजीनियर, ट्रक समेत धंस गई सड़क, जान बचाकर भागे लोग, देखें वीडियो
राष्ट्रीय | 09 Jul 2025, 6:52 PMबीड जिले के वडवणी तालुका के खडकी गांव में सड़क निर्माण का निरीक्षण करने इंजीनियर साहब और उनका अमला उस समय जान बचाकर भाग खड़ा हुआ जब उनके सामने ही ट्रक समेत सड़क धंस गई और ट्रक वहीं पर पलट गया।