दही वड़ा नहीं इन्हें कहते हैं उड़द दाल के बरा, बुंदेलखंड के घर-घर में बनाए जाते हैं, फटाफट नोट कर लें रेसिपी
ज़ायक़ा | 14 Oct 2025, 1:39 PMUrad Dal Bara Recipe: उड़द की दाल के बरा बुंदेलखंड की फेमस डिश है। दही वड़ा जैसे दिखने वाले लेकिन स्वाद और बनाने का तरीका थोड़ा हटकर होता है। अगर दही वड़ा खाना पसंद है तो एक बार ये बरा बनाकर जरूर खाएं। फटाफट नोट कर लें बरा की रेसिपी।