Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. अवॉर्ड शो में रकुल प्रीत सिंह का दिखा साड़ी लुक, दिखीं Raw Mango साड़ी में खूबसूरत

अवॉर्ड शो में रकुल प्रीत सिंह का दिखा साड़ी लुक, दिखीं Raw Mango साड़ी में खूबसूरत

 हाल में ही एक नेशनल अवॉर्ड्स में रकुल प्रीत का स्टाइल देखने की लायक था। वह इस खास मौके में ट्रेडिशनल अवतार में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। देखें तस्वीरें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : Feb 19, 2019 04:45 pm IST, Updated : Feb 19, 2019 04:46 pm IST
Rakul Preet Singh- India TV Hindi
Image Source : INSTRAGRAM/RAKUL PREET Rakul Preet Singh

नई दिल्ली: अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपने स्टाइल के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह ऐसा कोई भी ओकेजन नहीं छोड़ती है। जिसमें वह अपने फैशनसेंस को दिखाती हुई नज़र न आएं। हाल में ही एक नेशनल अवॉर्ड्स में रकुल प्रीत का स्टाइल देखने की लायक था। इस अवार्ड शो में रकुल को तेलुगु की रोमांटिक फिल्म Rarandoi Veduka Chudham में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड दिया गया था।

रकुल के लुक की बात करें तो वह रॉ मैंगो साड़ी में नजर आईं। जिन्हें स्टाइल Neerja Kona और Devraj Das ने दी थी।

Rakul Preet Singh

Rakul Preet Singh

संजय गर्ग लेवल रॉ मैंगो के कलेक्शन की यह खूबसूरत साड़ी रकुल में काफी अच्छी लग रही थी।

Rakul Preet Singh

Rakul Preet Singh

रकुल के लुक की बात करें तो उन्होंने मैचिंग यैलो कलर का ब्लाउज और पर्ल चोकर के साथ खूबसूरत ईयररिंग्स पहनी हुई थी। जो कि वैभव ज्वैलरी में से थी।

वहीं मेकअप आर्टिस्ट Chakravarthi Kadali ने खूबसूरत मेकअप किया था। जिसमें हार्क आईब्रो के साथ न्यूड पिंक लिपस्टिक और लाइट मेकअप किया था।

Rakul Preet Singh

Rakul Preet Singh

वहीं रकुल के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने लो बैक बन के साथ गजरा लगाया हुआ था। जो कि उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी।

वहीं रकुल के करियर की बात करें तो वह अजय देवगन क साथ 'De De Pyaar De' में नजर आने वाली है।

इस Week दीपिका, प्रियंका और अनन्या पांडेय के अलावा ये सेलिब्रिटी रहीं अपने स्टाइल के कारण सुर्खियों में

एक बार फिर Shilpa Shetty का ये लुक हो रहा है वायरल, तस्वीरों से नज़र हटाना है मुश्किल

मंगलसूत्र के साथ हॉट लुक में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, सिंपल सी Turtleneck की कीमत 13 हजार रुपए

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement