छठ के दूसरे दिन बनाई जाती है गुड़ वाली खीर, खरना पर इस देसी तरीके से बनाएं ये स्वादिष्ट प्रसाद
ज़ायक़ा | 25 Oct 2025, 4:27 PMGud Wali Kheer: अगर आप छठ का त्यौहार मनाते हैं, तो आपको पता होगा कि खरना पर गुड़ वाली खीर का प्रसाद बनाया जाता है। आइए इस स्वीट डिश की बेहद आसान रेसिपी के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।