पैसे रखिए अकाउंट में तैयार, 7 जुलाई को ओपन होने जा रहा है यह IPO, कमाई का होगा मौका
आईपीओ | 02 Jul 2025, 1:37 PMकंपनी के मुताबिक, इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए अलग रखा गया है, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए रिजर्व किया गया है।